बीजापुर @:- माओवादियों की दहसत का खेल बस्तर में जारी है. यहां बीजापुर जिले के कई इलाकों में माओवादीयों ने बेनर, पोस्टर लगाकर दहसत का माहौल बना रहे हैं। एनएच 63 नैमेड से कुटरू सड़क पर माओवादियों ने बीती रात 8 किमी दूर तक सड़क पर बेनर, पोस्टर टांगकर कम्युनिस्ट पार्टी की 15 वीं जयंती जोश से मनाने की अपील की। आज तड़के गुदमा और कुटरू की जिलाबल और बीडीएस की टीम ने बेनर, पोस्टर हटाये और सड़क के बीचों बीच बनी सफेद पट्टी पर माओवादियों की लाल रंग से लिखे संदेश को काली स्याही से मिटाया है।
जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दुरी पर गुदमा से कुटरू सड़क पर आज दहसत का माहौल था. गुदमा से मासेगुण्डा नाला तक करीब 8 किलोमीटर की सड़क आज माओवादी संदेश और अपीलों से पटी रहीं. कम्युनिस्ट पार्टी की 15वी वर्षगांठ जोश खरोश से मनाने पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी (माओवाद) ने जनता से अपील की हैं।