दन्तेवाड़ा@ दन्तेवाड़ा उपचुनाव के रण में कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेंद्र कर्मा के सर पर दन्तेवाड़ा की जनता ने 11331 मतों से विजय तिलक लगा विधायक सीट का ताज दिया।

इस लिंक पर देखिये तस्वीर:-

खुशी कांग्रेसी खेमे में बिखर गई, विजय जुलूस, आतिशबाजी, नारो के बीच प्रत्याशी देवती कर्मा की बेटियां भी इस दौरान मतगणना स्थल पर मौजूद थी। माँ देवती की जीत के जश्न में तूलिका कर्मा, आँचल कर्मा, सुलोचना तीनो बहने माँ से लिपटकर खुशी के आँशु छलकने लगी। जीत पर खुशी के मोतियों से भरी इस तस्वीर को इस वीडियो में देखिये।

The Aware News
%d bloggers like this: