
बीजापुर। आरजीएसएम की बहूप्रतीक्षित पोटाकेबिन अधीक्षकों की सूची आज जारी कर दी गई है। इसमे वर्षो से जमे अधीक्षकों को हटाकर नए अधीक्षकों की नियुक्ति की गई है।जिले में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत 34 पोटाकेबिनो का संचालन किया जा रहा है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही लंबे समय से जमे पोटाकेबिनो के अधीक्षकों को हटाकर उनकी जगह नए अधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस सरकार के अस्तित्व में आते ही इस पर काम शुरू हो गया था।और प्रशासन ने सूची बना ली थी।