बीजापुर। आरजीएसएम की बहूप्रतीक्षित पोटाकेबिन अधीक्षकों की सूची आज जारी कर दी गई है। इसमे वर्षो से जमे अधीक्षकों को हटाकर नए अधीक्षकों की नियुक्ति की गई है।जिले में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत 34 पोटाकेबिनो का संचालन किया जा रहा है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही लंबे समय से जमे पोटाकेबिनो के अधीक्षकों को हटाकर उनकी जगह नए अधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। कांग्रेस सरकार के अस्तित्व में आते ही इस पर काम शुरू हो गया था।और प्रशासन ने सूची बना ली थी।बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा सूची जारी कर दिया गया है। इसमें 26 पोटाकेबिन के अधीक्षक व अधीक्षिका प्रभावित हुए है। जबकि 8 पोटाकेबिन में वर्षो से पदस्थ अधीक्षक व अधीक्षिका यथावत रखे गए है। सूत्र बताते है कि जिन अधीक्षक व अधीक्षिकाओ को नहीं हटाया गया है। वो ऊपर तक पहुंच वाले है। बहरहाल पोटाकेबिनो में बेहतर व्यवस्था के लिए कि गई नई नियुक्ति से पोटाकेबिनो में कितना प्रभाव पड़ेगा ।यह देखने वाली बात होगी।

The Aware News
%d bloggers like this: