दन्तेवाड़ा-महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2020 की शुरुआत एक प्रेरणादायी वीडियो शेयर किया है. और यह वीडिया किसी और का नहीं बल्कि दंतेवाड़ा के धूर नक्सलगढ़ के दिव्यांग बालक मड्डा राम कवासी का है, जो अपनी शारीरिक अक्षमता के बाद भी दोस्तों के साथ बखूबी जमकर क्रिकेट खेल रहा है.