दन्तेवाड़ा@ बचेली सरकारी शराब दुकान में बुधवार देर रात लूट की वारदात की को अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दिया। बचेली थानाक्षेत्र में शराब की दुकान दशरथ वार्ड के पास है। जो कि शहर से कुछ दूरी पर है। घटना को अंजाम देने पहुँचे हुए लुटेरों की संख्या 15 बताई जा रही है। लुटेरों ने शराब दुकान के गार्ड को पहले बंधक बनाया उसके बाद पूरी घटना को अंजाम दिया।

◆ दुकान में 3 दिनों की ब्रिक्री का नगद पैसा मौजूद था। जिसे लूटते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और स्टॉक रजिस्टर लेकर भी गये है। ताकि पुलिस के साक्ष्य हाथ न लगे।
घटना की खबर बचेली थाने में लगते ही पुलिस मौके पर गहन तस्दीक कर रही है। एसडीओपी धीरेंद्र पटेल मौके पर स्वयं मौजूद होकर सभी तथ्यों को खंगाल रहे है।
The Aware News
%d bloggers like this: