दन्तेवाड़ा- छग सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना है। यह उन निशक्तजनों के लिए काम आती है जिनमें दिव्यंगता 40% तक होती है। दन्तेवाड़ा जिले के नगर पालिका बचेली से दिव्यांग अनिता देवनाथ को भी इस योजना के तहत दन्तेवाड़ा उप संचालक संतोष टोप्पो ने ५० हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक योजना के तहत कर्मचारियों के बीच प्रदान किया। साथ ही उनके उज्ववल भविष्य की कामना भी की। लाभ पाकर लाभार्थी के चेहरे खिल उठे।

इस योजना का लाभ इन्हें भी मिल सकता है।

ऐसे निःशक्त जो आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आता हो के सामाजिक पुनर्वसन की दृष्टि से विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना।
हितग्राहियों की पात्रता:-
छत्तीसगढ़ का निवासी हो।
निःशक्ता 40 प्रतिशत या उससे अधिक।
युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो।
युवती की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो।
मिलने वाले लाभ :-
नि:शक्त दंपत्ति में, एक व्यक्ति के नि:शक्त होने पर 50,000/- रुपये मात्र(एकमुश्त) तथा दोनों के नि:शक्त होने पर 1,00,000/- रुपये मात्र(एकमुश्त) ।
आवेदन की प्रक्रिया :-
आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जिला के संयुक्त संचालक/उप संचालक, पंचायत एवं समाज कल्याण को प्रस्तुत करना होगा।
The Aware News
%d bloggers like this: