दन्तेवाड़ा–
कुआकोंडा थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुआकोंडा ब्लाक की महिला जनपद अध्यक्ष मासे मुचाकी के पति लखमू मुचाकी की जहर सेवन से मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खेतो में कीटनाशक छिड़काव वाली दवाई सेवन से मौत होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कुआकोंडा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू थाना कुआकोंडा स्टॉप के साथ मौके पर पहुँचकर विवेचना शुरू करते हुए शव को पोस्टमॉडम के लिए कुआकोंडा चिकित्सालय रवाना करवाया गया । इधर आस-पड़ोसियों
के ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की दिमागी हालात कुछ महीनों से ठीक नही बताई जा रही थी। शायद इसी वजह से जहर सेवन कर लिया हो। पुलिस घटना पर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।