
बीजापुर@ दक्षिण बस्तर के नैमेड और कोंडापल्ली के मध्य 20 मार्च की रात को नक्सलियों ने एक बोलेरो को बारूदी विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की थी इससे बोलेरो में सवार 9 ग्रामीण घायल हो गए थे नक्सलियों ने इस घटना को अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है ।घटना के बाद सबसे पहले Theaw are.co.in ने सबसे पहले इस घटनाक्रम को पब्लिश किया था, जिसके बाद से ही नक्सलियो कि इस कार्यवाही की चारो तरफ जमकर निंदा हुई थी।


