
दन्तेवाड़ा/बारसूर@ जोगेंद्र नाग की रिपोर्ट
बारसूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत मुचनार ग्राम पंचायत के समरथपारा निवासी ५७ वर्षीय संतुराम कश्यप नाम के युवक की नाले को पार करते वक्त मिर्गी आने से पानी मे गिरने की वजह से मौत हो गयी।
मृतक युवक लंबे समय से मिर्गी बीमारी से पीड़ित था. इधर घटना की खबर मिलते ही मौके पर बारसूर थाने से फोर्स घटना स्थल की तरफ पहुँची जहाँ शव को निकालकर उसे डॉक्टर से शव परीक्षण कराकर परिजनों को सौप दिया गया।


