
दन्तेवाड़ा@ गीदम थानाक्षेत्र अन्तर्गत गुमड़ा बंडापारा में गुमड़ा निवासी राजू वेक को मुरुम डलवाने की बात पर उठे विवाद के चलते बूटलू वेक नामक आदमी ने कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घायल के परिजनों ने गीदम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़ित के साले राजू ने घटनाक्रम की जानकारी दी। गीदम पुलिस ने भादवि 307 के तहत मामला दर्ज कर घटना के 1 घण्टे बाद ही आरोपी को धर दबोचा। साथ ही घायल राजू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ राजू की स्थिति नाजुक बनी हुई है। क्योकि फावड़े के प्रहार से गहरे जख्म राजू को लगें है। आरोपी को न्यालय भेजकर जेल दाखिल भी करवा दिया गया है।
