बीजापुर @:- जिला निर्वाचन अधिकारी के डी कुंजाम ने पत्रकार वार्ता बुलाकर बताया कि बीजापुर
जिले मे 1 लाख 62 हजार 4 सौ अठासी मतदाता हैं जिसमे 68576 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 2014 लोकसभा के 35.66 प्रतिशत मतदान की अपेक्षा 2019 में 42.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले लोक सभा चुनाव की अपेक्षा 7 ℅ अधिक मतदान हुआ है। जिसे कलेक्टर ने बड़ी उपलब्धि और अच्छा संकेत बताया है।

देखें क्या कहा बीजापुर कलेक्टर के डी कुंजाम ने ,

157 केंन्द्रों मे मतदान दलों को बायपास और पैदल भेजा गया था 86 मतदान केंद्र की दल को हेलीकाप्टर से भेजा और लाया गया है। सभी मतदान कर्मी निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराकर सकुशल वापस घर लौट गये है कोई घटना नही हुआ बड़ी उपलब्धि है। उन्होने आगे कहा कि सभी राजनितिक दलों के समक्ष स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है

पहले चरण के मतदान सम्पन्न होने पर खासकर मिडिया साथी प्रचार प्रसार,स्वीप कार्यक्रम मे सहयोग से शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी और जिले के मतदाता बधाई के पात्र हैं जिन्होने निर्विघ्न चुनाव कराने हेतु सहयोग प्रदान किया।

The Aware News