बीजापुर @ :- यहां ओल्ड बस स्टैंड के समीप बन रही पालिका लॉज के निविदा की प्रक्रिया में गड़बड़ी और निर्माण कार्य को रोकने कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय सिंह ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है।
चिन्हांकित लालबंगले को तोड़कर यहां जिला निर्माण समिति द्वारा फ़ूड कोर्ट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके प्रथम तल में नगर पालिका बीजापुर द्वारा पालिका लॉज का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। अब इस निर्माण कार्य और लॉज की निविदा की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे हैं। तत्कालीन नगरपालिका अधिकारी मोबिन अली और ठेकेदार किरण रेड्डी पर मिलीभगत करके जाली दस्तावेजो के सहारे नीलामी कराकर मनमुताबिक टेंडर प्राप्त करने का आरोप कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय सिंह ने लगाया है।

सुनिये ठेकेदार और अधिकारी पर अजय सिंह के तीखे आरोप,

The Aware News
%d bloggers like this: