बीजापुर@इस बरसात में भारी बारिश होने के कारण बासागुड़ा और सारकेगुड़ा को जोड़ने वाली तालपेरू नदी के ऊपर बना पुल बहुत ही ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल बासागुड़ा से आगे आबादी के लिए लाइफ लाइन है। इस पुल के बिना बासागुड़ा के आगे के लोगों के लिए जिंदगी थम सी जाती है।

पुल की खराब हालत होने से इसमें नक्सलियों द्वारा आईडी लगाने की संभावना भी बहुत ज्यादा हो जाती है। यदि पुल का समय से मरम्मत नहीं किया जाता है तो यह तो वह दिन-ब-दिन ज्यादा खराब ही होता जाएगा।

इसी के मद्देनजर सीआरपीएफ 168 बटालियन तथा थाना बासागुड़ा के कार्मिकों ने अपने संसाधनों का प्रयोग कर श्रमदान किया तथा पुल के टूटे हुए हिस्से को मरम्मत किया ताकि पूल लंबे समय तक अपनी सेवा दे सके। इस कार्य को 168 के सहायक कमांडेंट श्री संकेत तथा बासागुड़ा थाना के इंचार्ज सुरेंद्र यादव के तत्वाधान में कार्य को पूरा किया गया। इस कार्य को पूरा करने में आम जनता ने भी श्रमदान कर सहयोग किया।
The Aware News