सोमवार को छ.ग. प्रदेश साहू संघ, रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी , निर्वाचन पश्चात सभी संभागीय सदस्यों का आभार प्रस्तुत करने दंतेवाड़ा पधारें। इस कार्यक्रम में सम्मलित होने बालोद से टहल राम साहू , हलधर साहू , बस्तर (जगदलपुर) जिलाध्यक्ष सुभाष गंजीर , कोंडागांव जिलाध्यक्ष सोमारू राम साहू , कांकेर जिलाध्यक्ष गौरीशंकर साहू , नारायणपुर जिलाध्यक्ष सोनाराम साहू , सुकमा जिलाध्यक्ष राजू साहू , तहसील साहू समाज किरंदुल अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार साहू , बचेली से श्री दुर्गा प्रसाद साहू , दंतेवाड़ा से नरेंद्र कुमार साहू , गीदम से श्री निरंजन साहू जी सभी अपने पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित हुए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप आपने जो सहयोग दिया उसके के लिये जिला साहू संघ दंतेवाड़ा, आप सभी का सादर अभिवादन करता है। उम्मीद है ऐसे ही सदा आप सभी का साथ मिलता रहे।

साथ ही इस कार्यक्रम को तन,मन, धन से सहयोग करने वाले पूर्व संयुक्त सचिव चन्द्रिका प्रसाद साहू , जिलाध्यक्ष इतवारी राम साहू , तहसील साहू समाज किरंदुल अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू , सचिव मोती लाल साहू जी, तहसील अध्यक्ष निरंजन साहू , जिला संरक्षक भुवन लाल साहू जी दंतेवाड़ा से नरेंद्र साहू , वैभव चंदन साहू , मनीष साहू , जितेश साहू , बाला राम साहू एवम समस्त सामाजिक सदस्यगण आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते है।
The Aware News
%d bloggers like this: