बीजापुर @:- धुर नक्सल इलाके मनकेलि-गोरना से 27 साल बाद बीजापुर कोतवाली में जुर्म दर्ज हुआ है। 1992 के बाद इस गांव का कोई मामला थाने में पंजीबध्द किया गया है। जमीन विवाद को लेकर एक सरफिरे ने महिला पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया जिसमें महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। मरणासन्न स्तिथि में महिला को बीजापुर जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां ईलाज जारी है। हमलावर मनकेलि निवासी जिला कुरसम ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है।

फ़ोटो:- आरोपी:- जिला कुरसम

दरसअल पूरा मामला जिला कोतवाली से 7 किलोमीटर दूर मनकेलि गांव का है। कल अपने घर पर सो रही कमली कुरसम पर उसी गांव के जिला कुरसम ने टंगिये से सिर पर कई प्रहार किए जिसमे कमली बुरी तरह से घायल हो गई थी। हमला करके कुरसम जिला भाग गया था। आननफानन में कमली को जिला चिकित्सालय बीजापुर लाया गया जिसका ईलाज किया जा रहा है।कल घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर आरोपी की पतासाजी तलास की जा रही थी इसी दरमियान आज आरोपी ने बीजापुर कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।

थाना प्रभारी चंद्रशेखर बारीक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 26/2019 धारा 450, 307 भादवि के तहत मामला पंजीबध्द कर कार्यवाही की जा रही है।

The Aware News