बीजापुर @ बुधवार को महिला संघ एंव स्व सहायता समूह की जिला स्तरीय महिला संघ ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर नगर में रैली निकाली और कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला स्तरीय महिला संघ एकता, उज्जवल, तेजस्विनी महिला क्षेत्र स्तरीय समिति की अध्यक्ष अनामिका सोनी व महिला स्व सहायता समूह की कार्यकर्ता मंजू राव, ममता पांडेय और लक्ष्मी लिंगम ने बताया कि शहर में 3 महिला संघ से जुड़े 102 महिला स्व सहायता समूहो को शासकीय योजनाओं से जोड़ने एंव महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हमने रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रहे है जिसमें हमें शासकीय योजनाओं के तहत मध्यान भोजन, राशन दुकान, दुकान संचालन के लिए महिला संघ एवं स्व सहायता समूह को प्राथमिकता देने, उक्त कार्यो के लिए यदि निविदा आमंत्रित की जाती है तो उसमें हमारे समूह को प्राथमिकता दी जाए और प्राइवेट संस्थाओं और व्यक्तियों पर रोक लगाया जाए, हमसे बाजार मूल्य की अपेक्षा कम राशि शुल्क के रूप में निश्चित की जाए,उक्त कार्यो के लिए समयावधि न्यूनतम 5 वर्ष की जाए, समूहों द्वारा निर्मित सामग्री जैसे अगरबत्ती, फिनायल, मोमबत्ती आदि जैसे समानों के विक्रय में सहयोग प्रदान किये जाने और समूहों की निगरानी एवं मूल्यांकन महिला संघ के माध्यम से करते हुए उक्त कार्यो की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए निर्देशित करने की बात ज्ञापन द्वारा महिला संघ एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने की।