CORONA BREAKING:- निजामुद्दीन तबलिगी मरकज में ठहरे थे बीजापुर के 4 युवकों सहित छत्तीसगढ़ के 150 से अधिक लोग, केंद्र सरकार ने राज्य को भेजी सूची, संक्रमण का है खतरा !
रायपुर/बीजापुर @ दिल्ली निजामुद्दीन से छत्तीसगढ़ आए तबलीगी जमात के सदस्यों पर राज्य सरकार की कड़ी नज़र है. केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई सूची के आधार पर पहचान के बाद 32 सदस्यों को क्वारंटाइन और 69 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है. बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र से भी 4 मुस्लिम युवक तब्लीगी जामात मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिन्हें दिल्ली से 150 किमी दूर कंदला में क्वारंटाइन में रखा गया है. सभी लोग स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं.
आपको बता दें कि नई दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल सदस्यों में कोरोना वायरस पॉजीटिव केस पाये जाने और कुछ की मृत्यु हो जाने के बाद राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही हैं. मरकज में छत्तीसगढ़ के 101 लोग शामिल हुए थे. इन सभी की पहचान कर राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा दल से इनका परीक्षण कराया गया हैं. परीक्षण के आधार पर पूरी सतर्कता बरतते हुए इन्हें क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखा गया हैं .
बीजापुर:- तब्लीगी जामात मरकज दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होने 19 फ़रवरी को बीजापुर के 4 मुस्लिम युवक दिल्ली पहुंचे थे. मीडिया में खबर आने के बाद छत्तीशगढ़ के सभी संदिग्धों और बीजापुर के 4 युवकों मोहम्मद ताजू, शेख रज्जाक, नयुम खान, शेख अलीजान दिल्ली के करीब कंदला में क्वारंटाइन रखा गया है. कोरोना संबंधी टेस्ट किया गया है रिपोर्ट इन्तेजार किया जा रहा है.अब स्थानीय भोपालपटनम निवासी ने इनकी जानकारी थानाप्रभारी से साझा कर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।