
दंतेवाड़ा@ गीदम पुलिस ने आज शाम मुखबिर सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुये आदतन सटोरी रमेश यादव को पीडब्ल्यूडी चौक से 10 हजार रुपये की सट्टा-पट्टी और 1180 रुपये नकद के साथ पकड़ लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने गीदम थाने में जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध भी किया।
गीदम पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है। उसी के अंतर्गत इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। गीदम और दंतेवाड़ा शहर में मकड़जाल की तरह सटोरिये पैदा हो गये है।
सूत्रों की अगर खबर माने तो दंतेवाड़ा शहर में कुछ सटोरिये तो राजनीतिक संरक्षण में भी पलते नजर आते हैं। लेकिन लगता है अब पुलिस का शिकंजा सटोरियो पर कसेगा।
