
दंतेवाड़ा@ जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा लगातार क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रही है। एक ही दिन में जिपं अध्यक्ष भांसी, मोलसनार, गीदम का ताबड़तोड़ दौरा किया। भांसी पहुँच थाना परिसर में बने 250 मीटर सीसी रोड़ का लोकार्पण किया। इस सीसी रोड़ की सौगात विधायक देवती कर्मा की पहल से थाना परिसर को मिली है। कार्यक्रम में पहुँची महिलाओं से मुलाकात कर तुलिका ने उनकी समस्या सुनी तथा हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। जिपं अध्यक्ष ने बताया कि कोतवाली परिसर में सड़क की मांग की गई थी, जिस पर विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने त्वरित कारवाई करते हुए जिला खनिज न्यास निधि से यह स्वीकृति प्रदान की है। तुलिका ने कहा कि रहवासियों ने थाना परिसर में गार्डन, माइक सेट, शिव मंदिर में शेड निर्माण, पानी की व्यवस्था भी मांगी है।

मोलसनार के ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष को नेटवर्क व रोड़ की परेशानी से अवगत कराया साथ ही पानी की किल्लत के बारे में भी जानकारी दी। वहीं गीदम के वार्ड क्रमांक 10 के कुम्हार पारा में बिजली, रोड़ की समस्याओं से रहवासियों ने अवगत कराया। जिपं अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का भरोसा दिलाया है। कार्यक्रम के दौरान जिपं अध्यक्ष ने सभी लोगों को कोरोना से बचने टीका लगवाने व मास्क लगाने की अपील भी करी। इस दौरान प्रवीण राणा, विमल सलाम, करण तामो, रॉबट साइमन समेत अन्य उपस्थित थे।
