
दंतेवाड़ा@ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत आज ग्राम पंचायत मैलावाड़ा, नकुलनार, कुआकोंडा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 27 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। विवाह समारोह में शामिल होने आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा भी कुआकोंडा पहुँची। इस दौरान उन्होंने नव दम्पत्तियों को मोबाइल और घड़ी का भी वितरण किया। नए जोड़ो को संबोधित करते हुए जिपं अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन अब धरातल पे दिख रहा है। कोरोना काल में छोटे स्तर पर विवाह समारोह आयोजित कर सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। तुलिका ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश के हर बेटी की चिंता है। उन्होंने महिलाओं को मजबूत करने रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किया है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत 24 हजार रुपए का समान एवं एक हजार रुपए नगद प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने नव दंपत्ति व समारोह में पधारे उनके परिजनों को कोविड वेक्सीन लगाने एवं घर जाकर अपने गांव के लोगों को कोरोना टीका लगवाने जागरूक करने की अपील भी करी।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव शंकर सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर राठौर, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौहान, सरपंच मैलावाड़ा सावन, सरपंच रेंगानार मंत्रु, सरपंच हल्बारास सुकमन, सरपंच हितावर भीमा ताती, सौरभ श्रीवास, सुमित सिंह, सुरेंद्र, पोदिया समेत अन्य उपस्थित थे।
