दन्तेवाड़ा@ दंतेवाड़ा सुकमा मार्ग में मसेनार के पास सुबह मोटरसाइकिल और किसी अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमार मुचाकी 13 वर्ष की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से अनिल करटम घायल बताया जा रहा है दरअसल घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के मसेनार गांव के आम बगीचा के मोड़ के पास हुई है.

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सुकमा जिले थे जो दंतेवाड़ा की तरह आ रहा था वही दूसरी तरफ की गाड़ियां दंतेवाड़ा से नकुलनार की तरफ जा रही थी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक का सामने का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया साथ ही बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई घटना के तुरंत बाद कुआकोंडा थाने से थाना प्रभारी जितेंद्र साहू बल के साथ घटनास्थल पर विवेचना के लिए पहुंचे हुए थे इधर बाइक में सवार घायल युवक को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया है जानकारी यह भी निकल कर आ रही है की घायल चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे मेकाहारा के लिए रेफर कर दिया गया है
The Aware News
%d bloggers like this: