दन्तेवाड़ा@ कुटेरम के जंगलो में जहाँ किरन्दुल पुलिस ने DRG के जवानों के साथ आपरेशन लांच कर मलंगीर दलम के ईनामी 2 नक्सलियों को मार गिराया। तो वही सुबह एस्सार के पास नक्सलियो ने 1 ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी।
हत्या के बाद नक्सलियों ने 1 पर्चा भी पत्थरो में दबा रखा है. जिस पर ग्राम पुलूम पंचायत मिडयामपारा मिड्यम मंजाल लिखा हुआ है। इसके साथ ही मुखबरी करने वाले को मौत की सजा देने की बात कर रहे है।

किरन्दुल एसडीओपी धीरेंद्र पटेल ने मामले की पुष्टी करते हुए जानकारी दी कि जब इनकाउंटर के बाद पार्टीया कुटरेम से देर रात लौटी तो ग्रामीण की हत्या की खबर मिली। लगातार कुटरेम इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की हैवी इनपुट आ रही थी। लगातार जवानों पार्टीया नक्सली सर्चिंग में भेजी जा रही थी. मृतक के पास झोला दिख रहा है.जिस पर बम की आशंका है.BDSटीम बुलाकर कार्यवाही की जा रही है।
The Aware News