दन्तेवाड़ा बड़ी खबर-DRG और नक्सलियों के बीच किरन्दुल थानाक्षेत्र के गुनियापाल के जंगलों मे जबरदस्त मुठभेड़ जारी है । मुठभेड़ में 5-5 लाख के 2 ईनामी नक्सली लीडर ढेर को डीआरजी के जवानों ने मार गिराया है साथ ही 1महिला नक्सली के भी गिरफ्तार होने की खबर मिल रही। मुठभेड़ में मलंगीर एरिया कमेटी का नक्सली लीडर प्रदीप भी मुठभेड़ में फंसा है एनकाउंटर जारी है।
डेढ़ घण्टे से गुनियापाल के करियापारा, नदियापारा, रैय्यापारा में फायरिग चल रही।
मुठभेड़ में देवा मलंगीर एरिया कमेटी मेम्बर, मुया एरिया कमेटी मेम्बर।
2 हथियार भी बरामद।
दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की मामले की पुष्टी।
The Aware News
%d bloggers like this: