दंतेवाड़ा- दन्तेवाड़ा जिले के डीआरजी के जवानों के साथ कुन्ना-डब्बा इलाके से मुठभेड़ की ताजा खबर निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के कैम्प में डीआरजी के जवानों ने धावा बोला है।

घटना की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने करते हुए जानकारी दी है कि मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली हुर्रा मार गिराया गया है। बता दे कि हुर्रा नक्सलियों के दरभा डिवीजन के मलंगीर एरिया में सक्रिय नक्सली था। इधर मुठभेड़ 10 बजे के आस पास कि बताई जा रही है। जवानों ने हुर्रा के शव के साथ एक थ्री नॉट थ्री रायफल और समान भी जब्त किया है। साथ ही कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर भी आ रही है।
कुन्ना डब्बा का इलाका नक्सलियों के लिए बेहद ही महफूज ठिकाना है। पर डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैम्प पर हमला किया है। जहाँ 10-12 नक्सली की मौजूदगी की ख़बर खुफिया तंत्र से पुलिस तक पहुँची थी।
The Aware News
%d bloggers like this: