दंतेवाड़ा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। मलंगीर LOS सदस्य हार्डकोर नक्सली गुड्डी , पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बताया जा रहा है मारा गया । किरन्दुल थानाक्षेत्र के हिरोली के जंगलों में हो रही यह मुठभेड़ चल रही है। गुड्डी का शव जवानों ने बरामद कर एक 9mm पिस्टल भी बरामद किया है । जानकारी के मुताबिक कई नक्सल प्रकरणों में गुड्डी नामजद आरोपी बताया जा रहा है । किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला है यही से जवान निकले थे । DRG के जवानों ने मुठभेड़ में नक्सली मार गिराने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर और जवानों को भेजा है