दंतेवाड़ा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। मलंगीर LOS सदस्य हार्डकोर नक्सली गुड्डी , पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बताया जा रहा है मारा गया । किरन्दुल थानाक्षेत्र के हिरोली के जंगलों में हो रही यह मुठभेड़ चल रही है। गुड्डी का शव जवानों ने बरामद कर एक 9mm पिस्टल भी बरामद किया है । जानकारी के मुताबिक कई नक्सल प्रकरणों में गुड्डी नामजद आरोपी बताया जा रहा है । किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला है यही से जवान निकले थे । DRG के जवानों ने मुठभेड़ में नक्सली मार गिराने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर और जवानों को भेजा है

The Aware News
%d bloggers like this: