दन्तेवाड़ा@दन्तेवाड़ा जिले से बेहद ही चौकाने वाली खबर आ रही है। यहां एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

सूत्रों के हवालो से मिली जानकारी के मुताबिक कारली के पास स्थित नौंवी बटालियन के एपीसी (असिटेंड प्लाटून कमांडर)राजू गुरूम जवान का नाम बताया जा रहा है। साथ ही जवान ने नौंवी बटालियन स्थित सीईओ बंगले के पास अपने आप को गोली मार ली यह भी जानकारी मिल रही है।

किन कारणों से जवान ने आत्मघाती कदम उठाये यह अभी अज्ञात है। अब तक घटना की अधकृत रूप से पुष्टि भी नही हो पाई है। मामले की पड़ताल के लिए पुलिस और अधिकारी मौके की तरफ रवाना हो रहे है।
The Aware News
%d bloggers like this: