
बीजापुर@ नेशनल हाईवे में सड़क हादसे में एक भालू की मौत हो गयी है। सड़क पार करते वक्त भालू की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत बताई जा रही है। घटना जैवारम-बरदेला बीच मुख्य सड़क में हुई है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँचकर विवेचना में जुट गई है । इधर वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
साथ ही मृत भालू को पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की निगरानी में भालू के शव को जला दिया जाएगा। बीजापुर DFO N. गुरुनाथन ने इस घटना की पुष्टि। DFO ने कहा- पक्की सड़क बन जाने की वजह से तेज़ रफ़्तार वाहनों की चपेट में आ जाते हैं वन्य प्राणी।
