दन्तेवाड़ा@मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गीदम ब्लाक के वनांचलों में चली रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने अचौक दौरे में उप स्वास्थ्य केंद्र कारली ,हारमपारा गीदम,घोटपाल,रोंजे, हितामेटा व हिड़पाल लगातार पहुँचे। जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ से मासिक टीकाकरण और उप स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई स्टॉक भी देखे।

इसके साथ ही सीएचएमओ ने मुख्यमंत्री की सबसे महत्वकांक्षी योजना सुपोषित दन्तेवाड़ा अभियान में चल रहे बारसूर इलाके के हितामेटा सुपोषण केंद्र,व हिड़पाल का निरीक्षण किया समूहों के सदस्यों से मुलाकात कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये ताकि अंदुरुनी इलाको में कुपोषण मुक्त की तस्वीर में पूर्णतया बदलाव आ सके।

The Aware News
%d bloggers like this: