
दंतेवाड़ा@ पशुधन विकास विभाग दंतेवाड़ा में कुर्सी की लड़ाई आफिस से सड़क और सड़क से अखबार की सुर्खिया दंतेवाड़ा जिले से लेकर राजधानी तक बटोर रही थी.क्योकि इस ऑफिस में भ्रष्टाचार के अंगद बनकर प्रभारी डीडी अजमेर सिंह कुशवाहा सरकार के आदेश से लेकर प्रशासन दोनों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुर्सी नही छोड़ना चाहते थे. मगर अब दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पशु विभाग दंतेवाड़ा में सुकमा जिले स्थानांतरित होकर दंतेवाड़ा पहुँचे एस0जहीरुद्दीन को प्रशासनिक और वित्तीय प्रभार की जिम्मेदारी एकतरफा सौप दी है। प्रभार नही मिलने की वजह से शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर ऑफिस के कर्मचारियों का वेतन आहरण तक मे लगातार दिक्कत आ रही थी, जानकारी के लिए बता दे कि
डॉ० अजमेर सिंह कुशवाहा को उप संचालक का प्रभार डॉ० जहीरुद्दीन को सौंपने तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानांतरण के संबंध में शासन स्तर पर गठित समिति के समक्ष नियमानुसार अभ्यावेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।
छ०ग० शासन पशुधन विकास विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर के आदेश के द्वारा डॉ० एस० जहीरुद्दीन पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सुकमा को अपने कार्य के साथ-साथ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें दन्तेवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है। डॉ. अजमेर सिंह कुशवाहा द्वारा छ.ग. शासन पशुधन विकास विभाग तथा संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छ०ग० रायपुर से जारी आदेशों का पालन नहीं किया जाकर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें दंतेवाड़ा का प्रभार डॉ० एस0जहीरुद्दीन को नहीं सौंपे जाने के कारण शासकीय कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। अतः डॉ० एस० जहीरुद्दीन प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सुकमा को शासनादेशानुसार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें दंतेवाड़ा का एकतरफा प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
