दन्तेवाड़ा@ कटेकल्याण थानाक्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना उस समय उजागर हुई। जब मामूली से विवाद में बड़े भाई ने छोटे की फावड़े से मारकर नृशंस हत्या कर दी।
दरअसल पूरा मामला गोदामपारा कटेकल्याण का है। जहाँ आरोपी राजेश नाग ने अपने ही छोटे भाई ३५वर्षीय सुखमन नाग की फावड़े से हत्या कर फरार हो गया। घटना बुधवार रात ९:३० बजे के आसपास की बताई जा रही है। इधर सुबह घटना की रिपोर्ट कटेकल्याण थाने में दर्ज होते ही पुलिस मामले की पतासाजी करते हुए आरोपी राजेश नाग को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद से मोहल्ले में सनसनी का माहौल बना हुआ है।