बस्तर@ छग राज्य के महासमुंद जिले के बागबाहरा पुलिस ने दो लग्जरी कार वाहनों में 40 बोरी मतलब कुल 400 लीटर शराब पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी प्रदेश उड़ीसा से यह शराब छग लाई जा रही थी। अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है। साथ शराब तस्करी कर रहे तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर मामला न्यालय के लिए तैयार कर रही है।

आपको बता दे कि छग के जिन इलाकों की सीमा दूसरे राज्यो से टकराती है। उन इलाकों से अवैध कारोबार का कनेक्शन जुड़ा हुआ है। पुलिस ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाती रहती है।

देखिये जप्त सामान

Related News

The Aware News