दंतेवाड़ा- देश भले ही महामारी से जूझे हमको तो आपदा में भी अवसर तलाशना है. दामों को औने पौने दाम बढ़ाकर जनता की कमर मंहगाई से भी तोड़नी है. जिले की व्यसायिक नगरी गीदम में काला बाजारी चल रही है। स्टिंग जैसे शीतल पेय पदार्थ जो आसानी से 530 रुपये पेटी में मिल जाया करता था, दुकानदारों ने उसके दाम 70 रुपये बढ़ाकर बेचने शुरू कर दिये, इसे ही तो आपदा में अवसरवादिता कहते हैं सुनिये आडियो ?
एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें किसी प्रमोद जायसवाल नामक आदमी से 530 रुपये पेटी में बिकने वाली स्टिंग 600 रुपये पेटी में बेचने की बात चल रही है। जबकि जिले में आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कलेक्टर ने सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा रखा है। इस लिहाज से भी ये बिक्री गलत है। इसके साथ ही यह भी बता दे कि स्टिंग शीतलपेय पदार्थो में आता जरूर है पर इसे लोग नशे में भी इस्तेमाल करते है। क्योंकि अधिक मात्रा में सेवन से इससे भी नशा होता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन ऐसे चोरी छिपकर आपदा को अवसर में बदलने वाले व्यापारी पर कार्यवाही करेगा। या फिर नही?
प्रीति दुर्गम तहसीलदार गीदम ने इसी मामले में कहा है लॉक डाउन में सिर्फ आवश्यक वस्तु ही बेची जा सकती है। इस मामले में देखते हैं कौन बेच रहा है।
