
दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के बचेली थानाक्षेत्र अंतर्गत दुगेली में नकली नक्सली बन नकली हथियारों की दम पर लूट करने वालो का पर्दाफाश बचेली पुलिस ने करते हुए 3 नाबालिक अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिये थे.मगर इसी घटना का मुख्य मास्टरमाइंड चन्दू कर्मा पिता जोगा कर्मा टिकनपाल निवासी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.जिसे पकड़ने में 18 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. जबकि इस घटना से लोगो में डर और दहशत का माहौल है। देखिये इस रिपोर्ट को
आरोपी जंप अध्यक्ष का बेटा है:- जानकारी के लिए यह भी बता दे कि आरोपी चन्दू कर्मा जो नकली नक्सली बनकर नकली हथियारों की दम पर लगातार लूट की वारदात को अंजाम देते हुये पुलिस की नजरों से अबतक गायब है वह कुआकोंडा जनपद की वर्तमान जनपद अध्यक्ष जोगी कर्मा का पुत्र है. बताया जा रहा है सत्तारूढ़ दल से नजदीकियां होने की वजह से आरोपी को पकड़ने में पुलिस कोई रुचि नहीं दिखा रही है। इसी गिरोह द्वारा गोमपाल में शिक्षक और एक ग्रामीण से नकली बनकर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था।
