दंतेवाड़ा@दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्यान थानाक्षेत्र के मारजूम गांव से नक्सलियों का क्रूर और बर्बरतापूर्ण चेहरा उजागर हुआ है। जहाँ गोपनीय सैनिक के 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता की हत्या नक्सलियों ने कर दी।

सबसे बड़ी बात नक्सलियों ने हत्या कर पुलिस को सूचना न देने की धमकी भी ग्रामीणों को दी थी, जिसके चलते ग्रामीणों ने शव का अंतिम क्रियाकर्म बिना एफआईआर के ही करवा दिया था।

इधर घटना की खबर कटेकल्यान पुलिस को मिलते ही दंतेवाड़ा एसडीएम के आदेश से पुलिस ने शव को फिर से निकलवाकर विवेचना शुरू कर दी है। मृतक जगराराम मंडावी गोपनीय सैनिक का पिता था। इसलिए नक्सलियों ने बुजुर्ग पिता को निशाना बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News