दंतेवाड़ा@ 3लाख का ईनामी LOS डिप्टी कमांडर महेश ने दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया ।हुर्रेपाल, तिमेनार जैसी बड़ी मुठभेड़ में महेश भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय रहते हुए शामिल था. दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष लोन वर्राटू(घर वापसी अभियान के तहत हुये इस सरेंडर के साथ अबतक 108 ईनामी नक्सली के साथ 404 नक्सलियों ने इस अभियान से प्रभावित होकर पुलिस में सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News