दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के बारसूर से पल्ली होते हुये नारायणपुर निर्माणाधीन सड़क पर मल्लेवाही और सातधार ब्रिज के बीच नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिविजनल कमेटी ने लाल बैनर टांगकर दुकानदारों और निजी वाहनों को सड़क से न गुजरने की बात लिखते हुए आगे लिखा है कि पुलिस प्रशासन को निजी वाहनों में आम जनता के साथ न बैठाये।

इधर बैनर की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने करते हुए जानकारी दी कि सड़क बनने से आम ग्रामीण दोपहिया वाहन और चार चक्के गाड़ी से आना जाना शुरू कर दिये हैं। अब एम्बुलेंस भी बीमार ग्रामीणों को लेने गांव तक पहुँच रही है. ये नक्सलियों से देखा नही जा रहा है। इसी बौखलाहट में बैनर टांगकर आवाजाही पर बैन लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

नक्सलियों के लगाए बैनर को सीआरपीएफ और मालेवाही थाने के जवानों ने बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News