
दंतेवाड़ा- पीडीएस चावल की नान से भरी गाड़ी गुडसे सोसायटी नही पहुँची और चावल गायब हो गया। जिस पर दंतेवाड़ा प्रशासन बारीकी से पड़ताल कर कार्यवाही कर रहा है अब इसी मामले में दंतेवाड़ा कांग्रेस नेता छबीन्द्र कर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया बेबाकी से देते हुए कहा है कि जो भी इस तरह से गरीबो के हक में सेंधमारी कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही होगी।
सुनिये क्या कहा छबीन्द्र कर्मा ने
