
दन्तेवाड़ा@ वर्तमान में चालू मानसून मौसम में दंतेवाड़ा जिले में अबतक 1429.1 मिलीमीटर, बारिश दर्ज कर ली गई है। जिले में पिछले दस वर्षो में मानसून मौसम के दौरान हुई वर्षा के आधार पर जून तक औसतन 110.0 मिलीमीटर, बारिश हुई है। इस आधार पर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में वर्षा का औसत प्रतिशत 433.9 है।

भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी अनुसार एक जून 2020 से 21 जून 2020 तक दंतेवाड़ा तहसील में 282.3 मिलीमीटर, गीदम तहसील 285.2 मिलीमीटर, कुआकोण्डा तहसील में 151.3 मिलीमीटर, कटेकल्याण तहसील में 253.5 मिलीमीटर, बड़ेबचेली तहसील में 281.6 मिलीमीटर, बारिश दर्ज की गई
