
दंतेवाड़ा- छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कमेटियों के प्रदेशभर के नगर व ब्लाक के अध्यक्षो की नियुक्ति संगठन के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला के आदेश से जारी कर दी है।
दंतेवाड़ा जिले में नगर/ब्लाक के 4-4 नियुक्तियों को किया है। सभी चेहरे चहरे दंतेवाड़ा जिले में नये सिर्फ कुआकोंडा ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर के चिरपरिचित चेहरे को छोड़कर। देखिये जिले के अन्य लोगो की लिस्ट।

कुआकोंडा ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर के कार्यो को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दुबारा ब्लाक अध्यक्ष का अवसर दिया है, क्योकि भास्कर राठौर की कुआकोंडा ब्लाक के युवाओं में और क्षेत्र के अंदरूनी इलाको अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है। ब्लाक अध्यक्ष पद पर दुबारा अवसर मिलने से श्री राठौर के चाहने वाले उन्हें शोसल मीडिया से लेकर दूरभाष व उनके घर पर मिलकर लगातार बधाईया दे रहे है। क्योंकि भास्कर राठौर ब्लाक कुआकोंडा की छोटी से छोटी समस्याओं के समाधान के लिये हर स्तर तक प्रयास करते है।
