
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले की शंखनी नदी में 7 मजदूर तेज बहाव के पानी मे फंस गये थे.जिन्हें दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में रात के अंधेरे में ही 3 घण्टे का रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

दसअसल चंदेनार गांव के 7 मजदूर रावणडेंग के पास नदी में नहाने गये थे। नहाते वक्त नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके चलते सभी मजदूर शंखनी नदी की तेज धार के बीच मझधार में फंस गये। थाने में सूचना लोगो ने दी थाने से टीम मजदूरों की मदद करने पहुँची साथ ही नगर सेना की टीम भी पहुँच गयी।

मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल की मौजूदगी में नदी के दोनों सिरों में रस्सी बांधकर और लाइफ जैकेट की मदद से एक एक मजदूर को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया। रात का अंधेरा अधिक होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों के बावजूद सर्च लाइट के सहारे इस रेस्क्यू को जवानों ने अंजाम दिया।
