दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। कमी है तो सिर्फ उन्हें सही मंच और उनकी काबलियत के हिसाब से प्लेटफार्म नही मिल पाता जिसके चलते उन कलाकारों के हुनर आम लोगो तक नही पहुँच पाते है।

आज हम आपको ऐसे कलाकारों से रूबरू कराएंगे जिन्हें आप स्टेज पर कार्यक्रम करता देख अपनी आँखों और कान पर यकीन नही कर पायेंगे। अक्षरा रावत,दीक्षा श्रीवास्तव,तुषार नाग,हितेश मंडावी,रिया,तापस, शाहिद मंडावी ये सब उन कलाकारों को नाम है जिनके अंदर की छिपी प्रतिभाएं तलाशने का काम दंतेवाड़ा के युवा नायब तहसीलदार सौरभ कश्यप कर रहे है। जोन डी18 नाम के मंच को बनाकर इन सभी प्रतिभाओं को एक मंच में उभारने की एक बेहतरीन कोशिस दंतेवाड़ा में की जा रही है। नीचे दिये लिंक को सब्सक्राइब कर दंतेवाड़ा की उभरती कला से D ZONE18 से जुड़ सकते है

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी कलाकार साँग राइटर, सीजी पॉप म्यूजिक, रॉक सॉन्ग व खुद के लिखे बेहतरीन गानो में अपनी प्रस्तुति देते है. इन कलाकारों में 13 वर्षीय नन्ही अक्षरा रावत जिस अंदाज में अंग्रेजी के गीत गाती है। वह किसी भी मंच में दर्शकों को स्तब्ध करने के लिये काफ़ी है। ऐसे ही दंतेवाड़ा जिले की शान ये सभी कलाकार है। जिनकी प्रतिभाएं जल्द हम आपको एक-एक कर अपने द अवेयर के माध्यम से दिखायेंगे। ताकि इन्हें कोई मुकाम मिल सके। इस लिंक में दिए विडीओ में दंतेवाड़ा के भावी कलाकारों की प्रतिभा देखिये।

और साथ ही दंतेवाड़ा का नाम सिर्फ पिछड़ेपन और नक्सलवाद से न जोड़ा जाये। इनकी कला के नाम से भी माँ दंतेश्वरी की पावन धरती जानी पहचानी जाये। मौके पर दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी भी पहुँचे हुये जिन्होंने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा के सितारे पूरे देश दुनिया मे नाम रौशन करें। हम जो भी मदद होगी आपकी जॉन डी18 टीम की करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News