दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मोलसनार गांव में ग्रामीणों के बीच बीते दिनों प्रशासनिक निदान शिविर ग्रामीण चौपाल के बीच लगाया था.जहाँ ग्रामीणों ने मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण का कार्य वर्षो से बन्द होने की वजह से ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था.जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से टेंडर निरस्त कर ठेकेदार के खिलाफ अमानत राशि राजसात करने की कार्यवाही पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा करवाई थी. मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के सबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बताया कि मोलसनार से उदेला सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये 06 अक्टूबर 2018 को ठेकेदार ने अनुबंध किया गया था।

अनुबंध पश्चात् 4 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा सड़क कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। ठेकेदार की अरुचि व कार्य में अत्यधिक विलंब की सूचना मिलते ही नियमानुसार
कार्यवाही करते हुए अनुबंध को निरस्तीकरण हेतु दंतेवाड़ा कलेक्टर के अनुमोदन सहित अनुशंसा पत्र दिनांक 28/12/2022 अधिक्षण अभियंता को भेजा गया विगत 25 जनवरी 2023 को अधिक्षण अभियंता द्वारा पैकेज क्रमांक सीजी -03-206 को निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई है। तथा अनुबंध निरस्त कर दिया गया है उक्त प्रकरण में अपूर्ण अंतिम देयक कर राशि राजसात करने एवं सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु पुनः निविदा हेतु तैयारी करने की कार्यवाही चालू कर दी गयी है । जल्द ही विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निविदा आमंत्रित किया जाएगा व सड़क निर्माण पूर्ण किया जाएगा । जानकारी के लिए बता दे कि समाचार पत्र में ग्रामीणों की नाराजगी की खबर प्रकाशित होने के बाद पीएमजीएसवाई विभाग ने निर्माण से जुड़ी कार्यवाही मीडिया के समक्ष पेश कर अपना पक्ष रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News