
दंतेवाड़ा:पूर्व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विमल सलाम ने जिले में गैर जरूरी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते कहा कि नक्सली मामलों के गंभीर कारणों के इतर अन्य कारणों से सरकार की ओर से दी गई सुरक्षा का समीक्षा की जरूरत है ।तत्कालीन परिस्थितियों में प्रदान की गई सुरक्षा का वर्तमान के दौर में क्या औचित्य है?यदि सुरक्षा जरूरी न लगे तो वापस लिया जाना चाहिये ।उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि एक अवसरवादी नेता जो कि जनपद चुनाव पद के लिए पार्टी त्याग किया था आज अनर्गल बयानबाजी कर राजनीतिक वातावरण बिगाड़ने में लगे हैं ।उन्हें अनावश्यक सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है जिसकी कोई जरूरत नहीं है ।स्टेटस के लिए सरकार के खजाने पर भार बने नेताओं की सुरक्षा हटाना चाहिए ताकि अन्य स्थानों में सुरक्षा कर्मियों का उपयोग हो जहा जरूरी है ।लेकिन सरकारों का इस ओर से अनभिज्ञ होना इस कल्चर को बढ़ावा देना हो जाता है ।पूर्व युकां अध्यक्ष ने सरकार और प्रशासन से आग्रह करते नेताओं को प्रदान किये गए गैर जरूरी सुरक्षा को हटाने का अपील किया है ।
