
देखिये इस लिंक पर वीडियो
जगदलपुर- (सुनील कश्यप)
बस्तर के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में स्टाफ़ नियमों का उल्लंघन खुद ही करता नजर आ रहा है।
अस्पताल के मेन गेट पर साफ़ अक्षरों में लिखा हुआ है अस्पताल के अंदर धूम्रपान करना मना है। इसके बावजूद अस्पताल के कर्मचारी डंके की चोट पर इस अस्पताल धूम्रपान कर रहे हैं। साथ ही धूम्रपान कर गंदगी भी परिसर के अंदर फैला रहे है।
पंजीयन शाखा में बैठे स्टाफ़ का कहना सुनकर आप चकित रह जायेंगे क्योकि जबाब में कर्मचारी अपनी मर्ज़ी से मादक पदार्थ का सेवन करने की बात करते हैं, यह नियम बाहरी व्यक्तियों के लिए है। साथ ही सुरक्षा गार्ड का कहना है कि नियम सब के लिए है हम तो सबको मना करते हैं लेकिन अस्पताल के कर्मचारी को कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। साथ ही सभी स्टाफ़ जूते चप्पल पहनकर अपनी सेवा देते हैं वहीं मरीजों औऱ बाहरी लोगों को जूते चप्पल उतारने पर मजबूर किया जाता है।
