क्या कहा पीड़ित ने सुनिये:-
दन्तेवाड़ा- गीदम नगर में देर शाम एक युवक की गीदम के नामीग्रामी लोगो ने एक युवक के साथ बेहरमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक दन्तेवाड़ा अस्पताल में भर्ती है। दरअसल पीड़ित युवक सीताराम मौर्य गीदम हारमपारा का निवासी है। जिसने बताया कि वर्ष २०१९ में पीड़ित की दादी के नाम सरकारी योजना का इन्द्रावास मकान स्वीकृत हुआ था जिसके निर्माण पर लगने वाला सामान वह वही दुकानदार से ले रहा था.
देखिए पीड़ित युवक को
जिसके ३५सौ रुपये देनदारी पीड़ित की थी.जिस पर बहस शुरू हुई. जो मारपीट में तब्दील हो गयी। पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि 35 लोगो ने मिलकर फ़िल्मी अंदाज में उसे उस वक्त मारने लगे जब वह गीदम थाने अपने साथ हुये दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहा था. मारपीट करने वाले सभी लोगो मे 6 लोगो के पीड़ित ने जोगराज सुराना, रावल सुराना,स्वरूप सुराना, महावीर बुरड़,विकास बंसाली,देवकरण बुरड़ भी बताये है। इधर गीदम टीआई अजय सिन्हा ने जानकारी देते हुये कहा है कि शिकायत थाने तक पहुँच गयी है। पीड़ित ने नामजद शिकायत दर्ज कि है स्कूटी से आते वक्त कुछ लोगो ने मारपीट की है कुछ पैसों के लेनदेन का विवाद था जांच शुरू की गई है।