इस लिंक में देखिये फैनी तूफान का नजारा
दन्तेवाड़ा@समुद्री तट से उठे तूफान फैनी की दस्तक बस्तर में आते ही बैलाडीला की पहाड़ियों में मौसम का मिजाज ही बदल गया। किरन्दुल शहर में 1 घण्टे जमकर बारिश हुई। बारिश होते ही सूरज की गर्मी से जहाँ लोगो निजात मिली।
इस लिंक में दिखिये
वही लोगो ने बारिश में भीगकर भी मौसम का आनंद लिया। वैसे तो गर्मी के मौसम में बढ़ते पारे की वजह से शहर धधक रहा था मगर फैनी की धमक ने राहत दी।