दन्तेवाड़ा@दन्तेवाड़ा बचेली मार्ग पर नेरली घाट में नक्सलियो के आईईडी लगाने की खबर महज हवा हवाई निकली। बम्ब की खबर सुनकर जवान घण्टो तक नेरली घाट पर सर्चिंग करते रहे । घटना स्थल पर 3 घण्टे की सघन सर्चिंग के बाद 1 भी बम्ब नही मिला है। मगर मेटल डिटेक्टर ने 2,3 जगह जरूर बंब मिलने के संकेत दिये थे। वहाँ लोहे के टुकड़े मील। बीडीएस डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर खोजबीन करती रही । दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्चिंग पर कोई बम्ब रिकवर नही हुआ। 2 बम्ब का हमको डाउट था उसी पर जवान सर्चिंग कर रहे थे।
इधर शोसल मीडिया पर बम्ब मिलने की पुष्टी कुछ व्हाट्सएप ग्रुपो में हो गयी जिसके बाद देखते देखते इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस खबर पर बम्ब मिलने की खबर चलाता रहा जबकि घटना स्थल पर महज यह एक सर्चिंग मूवमेंट महज रहा जवानों के लिए।