बीजापुर-गणेश चतुर्थी के पावन सुअवसर पर बीजापुर जिले के धाकड़ पत्रकार पवन दुर्गम के मीडिया पॉइंट कार्यलय का उद्घाटन हो गया। जिले के डिपोपारा अंबेडकर वार्ड में मुख्य सड़क पर GR पैलेस के ठीक सामने कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
◆ श्री दुर्गम के पिता किस्टईया दुर्गम जी के शुभ हाथों से देवी सरस्वती व माँ दंतेश्वरी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण करने के बाद फ़ीता काटा गया. इस अवसर पर बीजापुर मीडिया के तमाम पत्रकार साथी और दुर्गम को चाहने वाले मौजूद रहे। स्वराज एक्सप्रेस&लल्लूराम. कॉम के साथ Theaware.in जैसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनल व वेब पोर्टल को पवन दुर्गम बीजापुर जिले में देखते है। कार्यालय उद्घाटन के साथ ही पुरषोत्तम सल्लूर का भी बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।
देखिये कार्यालय की झलक:
The Aware News
%d bloggers like this: