
दन्तेवाड़ा- वैश्विक महामारी से छतीसगढ़ भी चपेट में आ गया है, रायपुर,बिलासपुर,राजनांदगांव में इसके पुष्ट मरीज आ रहे है। इधर देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन कर दिया गया है।
दन्तेवाड़ा जिले में भी दीगर प्रदेशो से आये सैकड़ो मजदूरों को घरों में आईशोलेशन पर रखा गया है। इस वक्त 543 ऐसे श्रमिक वर्ग के लोग है जो आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से दन्तेवाड़ा लौटे है। इतना ही नही जिले भर में दन्तेवाड़ा, गीदम,किरन्दुल, बचेली हॉस्पिटल में 22 ऐसे लोग है जो विदेश यात्रा से वापस दन्तेवाड़ा लौटे है।
जिन्हें विशेष निगरानी में अस्पताल में कोरेनटाइन पर रखा गया है। वही छत्तीसगढ़ के लिहाज से बात करें तो प्रदेश में अब तक 289 लोगों का सेंपल लिया गया है, जिसमें 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिसमें अकेले राजधानी रायपुर में 3 मरीज मिले हैं जबकि राजनांदगांव, बिलासपुर और दुर्ग में 1-1 पेशेंट पाए गए हैं. 25 मार्च को प्रदेश में कुल 57 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें से 34 की रिपोर्ट आ गई है, सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. जबकि 23 सेंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है
