बीजापुर @ :- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों की रणनीति भी तेजी से बदल रही है वहीं जिले में सुरक्षाबल के जवान भी पूरी तैयारी और कारगर रणनीति के साथ मुस्तैद हैं। आज बासागुड़ा थाना क्षेत्र में CRPF के जवानों और माओवादियों के बीच हुआ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद जंगल की आड़ लेकर भागे माओवादी। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं जिसके आधार पर CRPF नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा कर रही है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में भारी मात्रा में घटनास्थल से माओवादियों के सामान और IED बनाने के उपकरण मिले हैं।

CRPF 168 BN के जवानों ने कार्रवाई की है। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के आउटपल्ली-कोरसागुड़ा के जंगलों में हुआ मुठभेड़ हुई है। crpf 168 कमांडेंट वी के चौधरी ने पुष्टि और जानकारी दी है।

The Aware News